रानीगंज। एक संवाददाता
रेफरल अस्पताल रानीगंज में गुरुवार को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के तत्वावधान में केयर इंडिया संस्था की मदद से रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में परिवार नियोजन जागरूकता के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 18 जनवरी से 31 मार्च तक निर्धारित है। इसके लिए केयर इंडिया द्वारा दो ऑटो से परिवार नियोजन की जागरूकता के लिए प्रत्येक माह पांच-पांच दिनों तक प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में घूम-घूम कर प्रचार प्रसार करते हुए परिवार नियोजन के लिए लोगो को जागरूक करने का काम करेगी। इस कार्यक्रम का हरी झंडी दिखाकर चिकित्सक रमेश कुमार सिंह, बीसीएम डोली कुमारी, केयर इंडिया के परिवार नियोजन समन्वयक एयाज अशरफी, पिरामल स्वास्थ्य से रूपेश कुमार व नम्रता सिंहा, यूनिसेफ से विकास कुमार सिंह, केयर इंडिया से सुनील कुमार यादव सहित अस्पताल कर्मी ने शुभारंभ किया। बीसीएम डोली कुमारी ने बताया कि रानीगंज रेफरल अस्पताल में परिवार नियोजन के सभी साधन उपलब्ध हैं। साथ ही लोगों को परिवार नियोजन के लिए आगे आने की जरूरत है।