चक्रधरपुर रेल मंडल जल्द ही लोको पायलट और गार्ड के लिए नई सुविधा देने जा रहा है। टाटानगर से गम्हरिया ड्यूटी जाने वाले लोको पायलट और गार्ड को कार की सुविधा मिलेगी। कार टाटानगर स्टेशन लॉबी के बाहर खड़ी रहेगी। उम्मीद है कि 15 दिनों तक यह सुविधा शुरू हो जाएगी। चक्रधरपुर मंडल में मालगाड़ियों को समय पर चलाने और माल ढुलाई बढ़ाने की कवायद के तहत आदेश जारी किया गया है। मालगाड़ी ड्यूटी में बुक लोको पायलट व गार्ड ट्रेन के जरिए टाटानगर से गम्हरिया जाने में लेट हो जाते हैं।
इससे लोको पायलट और गार्ड के इंतजार में मालगाड़ियां खड़ी रहती थीं। इससे लाइन जाम होने के साथ ढुलाई भी प्रभावित होती है। टाटानगर से कार की सुविधा मिलने से लोको पायलट व गार्ड समय से गम्हरिया पहुंच जाएंगे। इससे मालगाड़ियाें को ज्यादा देर तक यार्ड लाइन पर रोकना नहीं पड़ेगा। रेलवे मेंस कांग्रेस संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि मालगाड़ी ड्यूटी के लोको पायलट एवं गार्ड को टाटानगर स्टेशन से कार की सुविधा मिलेगी। हालांकि, टाटानगर से गम्हरिया जाकर मालगाड़ियों में लगभग 30 लोको पायलट नियुक्त होते हैं।