नगर पंचायत खिरौनी-सुचित्तागंज अंतर्गत ग्राम सारा विशुनपुर निवासी बलराम मौर्या की दो सगी बहनों, कु. रेखा मौर्या एवं कु. मोहिनी मौर्या का चयन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में मुख्य सेविका (सुपरवाइजर) पद पर होने पर आज बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने फूल माला भेंट कर एवं मिष्ठान खिला कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए, बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। दोनों बेटियों की इस सफलता से क्षेत्र में खुशी की लहर है और यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
आज हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने व्यक्तिगत रूप से रेखा मौर्या, मोहिनी मौर्या एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं। उन्होंने यह सफलता कठिन परिश्रम, लगन एवं परिवार के सहयोग से प्राप्त की है, जो नारी सशक्तिकरण और शिक्षा के महत्व को भी दर्शाती है।
इस मौके पर सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, ज़िला पंचायत प्रतिनिध अजय रावत, अशोक चौधरी, शोएब खान, बलराम मौर्या, एहसात खान, अयान खान, प्रधान मेराज खान, दयानंद पासी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।