साज़िश में दुकानों को पहुंचा नुकसान, सीओ की मध्यस्थता से हुआ समझौता

अयोध्या। रामपथ अयोध्या धाम स्थित शास्त्री नगर झलारिया मठ के पास देर रात बड़ा हादसा हो गया। बीती रात करीब 11 बजे दुकानों के पीछे गड्ढा खोदने की साजिश के चलते अचानक चार दुकानें भरभराकर गिर गईं। हादसे में व्यापारियों का भारी नुकसान हुआ और उनका सामान मलबे में दब गया। घटना के बाद व्यापारी व स्थानीय लोग घबराकर मौके से हट गए।

पीड़ित व्यापारियों ने अयोध्या कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। आज सुबह सांवरिया मठ ट्रस्ट और व्यापार मंडल के बीच अयोध्या सीओ की मध्यस्थता में बैठक हुई, जिसमें ट्रस्ट ने हुए नुकसान की भरपाई करने और व्यापारियों को पुनः दुकानें बनाने की अनुमति देने का आश्वासन दिया। व्यापार मंडल ने न्यायप्रिय निर्णय के लिए क्षेत्राधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

Sameer Shahi

Related posts