अयोध्या सर्किट हाउस में वरिष्ठ पत्रकार आदर्श शुक्ला व अभिषेक श्रीवास्तव का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

अयोध्या। अयोध्या पत्रकार महासंघ के सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार आदर्श शुक्ला एवं अभिषेक श्रीवास्तव का जन्मदिन बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकार साथियों ने केक काटकर एवं बुके भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का आयोजन अयोध्या पत्रकार महासंघ के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार केबी शुक्ला व आकाश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान पत्रकारिता जगत से जुड़े कई वरिष्ठ एवं युवा पत्रकारों की उपस्थिति से समारोह और भी विशेष बन गया।

जन्मदिवस समारोह में वरिष्ठ पत्रकार केबी शुक्ला, अनूप सोनकर, समीर शाही, राजेंद्र दुबे, आकाश गुप्ता, रूपेश श्रीवास्तव, नवनीत कौशल डब्बू, सुमित यादव, अनिल निषाद, अनूप जायसवाल, शिवम यादव सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने आदर्श शुक्ला एवं अभिषेक श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य व दीर्घायु की कामना की।

Sameer Shahi

Related posts