अयोध्या।जनपद में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से इजाफा देखने को मिला है। आज चौरे बाजार क्षेत्र से एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, आज कुल 138 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें 137 लोग निगेटिव पाए गए जबकि एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना का यह नया मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने संबंधित क्षेत्र को सैनिटाइज कराने के साथ-साथ संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग शुरू कर दी है।प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि वे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।