पौधरोपण से फैला पर्यावरण का संदेश, कनौसा कॉन्वेंट स्कूल में JPIC ट्रस्ट के तहत हुआ आयोजन

 

अयोध्या। कनौसा कॉन्वेंट स्कूल, अयोध्या में बुधवार को ‘Justice, Peace and Integrity of Creation’ (JPIC) ट्रस्ट के तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में छात्राओं और शिक्षिकाओं ने सैकड़ों पौधे रोपकर हरियाली की अलख जगाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक चेतना और सृष्टि के प्रति उत्तरदायित्व को प्रकट करना रहा। विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर विक्टोरिया और प्रधानाध्यापिका सिस्टर प्रिया की अगुवाई में आयोजित इस अभियान में शिक्षिकाएं स्वीटी खान, नसीम बानो, शुचि मनुचा, रेजिना सिंह और प्रतीक्षा पाठक सहित विद्यालय परिवार के सभी सदस्य सहभागी रहे।प्रकृति से प्रेम, सृष्टि की सेवा का संदेश
कार्यक्रम में छात्राओं ने JPIC के सिद्धांतों को आत्मसात करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। प्लास्टिक का बहिष्कार, स्वच्छता का संकल्प, और सृष्टि के प्रति प्रेम की भावना को जाग्रत करते हुए पौधारोपण के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश दिया गया।समाज सेवा में अग्रणी JPIC ट्रस्ट
JPIC ट्रस्ट लंबे समय से पर्यावरण, शिक्षा और मानवीय सेवाओं के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। यह ट्रस्ट न्याय, शांति और सृष्टि की अखंडता के सिद्धांतों पर कार्य करते हुए समाज को बेहतर दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रकृति से प्रेम और पौधारोपण को जीवन का हिस्सा बनाना
पॉलीथीन मुक्त जीवन अपनाना
सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता बनाए रखना
पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार जीवनशैली अपनाना
विद्यालय परिवार ने दिया प्रेरक संदेश
विद्यालय की शिक्षिकाओं और छात्राओं ने मिलकर यह संदेश दिया कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण देना हम सभी की जिम्मेदारी है। पौधरोपण सिर्फ एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि जीवनदायिनी सृष्टि के प्रति हमारी आस्था और समर्पण का प्रतीक है।
समापन पर लिया गया संकल्प कार्यक्रम के अंत में सभी ने यह संकल्प लिया कि न केवल पर्यावरण, बल्कि समाज के प्रत्येक जरूरतमंद तक सहायता पहुंचे इस दिशा में JPIC के माध्यम से निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

Rajendra Dubey

Related posts