16 जुलाई को संजाफी हॉस्पिटल में निःशुल्क हृदय रोग चिकित्सा शिविर
अयोध्या।हृदय रोग से पीड़ित मरीजों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. कृष्णा कुमार साहनी (MBBS, MD, DM – Cardiology) अब अयोध्या में नियमित रूप से मरीजों को परामर्श देंगे। इस क्रम में 16 जुलाई 2025, बुधवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक, संजाफी हॉस्पिटल ट्रॉमा सेंटर एंड क्रिटिकल केयर, निकट अवध इंटरनेशनल स्कूल, आशापुर, दर्शननगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है।डॉ. साहनी एक अनुभवी इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट हैं और यह ओपीडी हर महीने के पहले और तीसरे बुधवार को आयोजित की जाएगी। इस विशेष शिविर में डॉ. आकांक्षा सिंह भी मौजूद रहेंगी।
रोगियों को मिलेगा लाभ:छाती में भारीपन, दबाव या दर्द,तेज या अनियमित धड़कन,सांस फूलना,हार्ट अटैक से जुड़ी पुरानी शिकायतें,पैरों व शरीर में सूजन,बी.पी. कम या ज्यादा होना,
नाड़ी का अनियमित चलना,रात में घबराहट या बेचैनी,चलने पर सीने में दर्द होना,अचानक गिर जाना या आंखों के सामने अंधेरा छा जाना
दिल में छेद या वाल्व सिकुड़ने की समस्या
संजाफी हॉस्पिटल के निदेशक मंडल ने हृदय रोग से पीड़ित हर आयु वर्ग के मरीजों से अपील की है कि वे समय से पंजीकरण कराकर इस शिविर का लाभ उठाएं। यह शिविर न केवल बीमारी की पहचान में मदद करेगा, बल्कि शुरुआती इलाज से गंभीर स्थितियों को टालने में भी सहायक सिद्ध हो सकता है।