पीएनबी अयोध्या मंडल ने आयोजित किया भव्य रिटेल आउटरीच कार्यक्रम

अयोध्या।पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय अयोध्या द्वारा गुरुवार को एक भव्य रिटेल आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएनबी मुख्यालय दिल्ली से आए उप महा प्रबंधक  एस.एन. गुप्ता ने की।इस अवसर पर मंडल प्रमुख अवधेश तिवारी, नगर पालिका परिषद गोसाईगंज की अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी जायसवाल, अनुप टंडन, श्रवण देव पाठक, कैलाश, अशोक पांडेय, पुनीत मिश्रा सहित कई गणमान्य अतिथि मंच पर उपस्थित रहे।

मंडल प्रमुख श्री तिवारी ने अयोध्या मंडल के अंतर्गत आने वाले सातों जिलों अयोध्या, अंबेडकरनगर, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर व सुलतानपुर से आए शाखा प्रबंधकों, ग्राहकों और कार एजेंसियों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया। उन्होंने पीएनबी के प्रमुख ऋण उत्पादों जैसे वाहन ऋण, आवास ऋण, पेंशन ऋण, संपत्ति पर ऋण, हाउसिंग ओवरड्राफ्ट और व्यक्तिगत ऋण — की विस्तृत जानकारी दी और कहा कि बैंक ग्राहकों को पारदर्शी, सहज और गरिमापूर्ण सेवा प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है।
श्री गुप्ता ने कहा कि पीएनबी की सेवा संस्कृति, डिजिटल दक्षता और ग्राहक केंद्रित सोच ही उसकी पहचान और साख का आधार है। उन्होंने बैंक स्टाफ और ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि PNB हर ग्राहक के लिए समर्पित है।
कार्यक्रम में मनोज वर्मा, आकाश गिरी, श्रीमती नेहा, श्रीमती विभा, अजीत यादव और श्रीमती इशिता मिश्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं ग्राहक प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Rajendra Dubey

Related posts