26 तारीख का पीडीए महासम्मेलन साबित होगा मील का पत्थर -अवधेश प्रसाद 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या में होगा

 

26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में समाजवादी पार्टी द्वारा प्रस्तावित पीडीए महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए गुरुवार को बीकापुर विधानसभा के हीरा मैरिज लॉन मसौधा में तैयारी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के शिरकत करने पहुंचे सांसद अवधेश प्रसाद ने ने कहा कि 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या के फॉर एवर लॉन में ऐतिहासिक पीडीए महासम्मेलन होगा। पीडीए महासम्मेलन में जनपद के हजारों लोग संविधान स्तम्भ मान की शपथ लेंगे। संविधान स्तंभ मान दिवस के दिन रामनगरी अयोध्या से पीडीए के लोग हुंकार भरेंगे। सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि 26 जुलाई को रामनगरी अयोध्या में समाजवादियों का ऐतिहासिक जमावड़ा होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा की प्रत्येक बूथों से बड़ी संख्या में पीडीए महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए 26 जुलाई को फॉर एवर लॉन में पहुंचे और अपनी ताकत का एहसास कराएं। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम को हाजी फिरोज खान ‘गब्बर’, राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप, महिला जिलाध्यक्ष सरोज यादव,जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद, बलराम मौर्य, बाबूराम गौड़, संजय यादव, विद्याभूषण पासी, राम करन यादव, ओपी पासवान,सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खामा यादव,राकेश वर्मा,कुंवर बहादुर सिंह,ओम प्रकाश यादव,बाबा रामदीन यादव,मुकेश कुमार सेन,दीपेन्द्र सिंह,नंदभवन यादव, शुभम कुमार,दिलीप वर्मा, रवि वर्मा,आयुष तिवारी,सतीश यादव,बंटी खान,अनस खान, सुनील शंकर यादव,प्रधान अनन्त राम यादव अखिलेष पाण्डेय,सतीश यादव, अरुण यादव,सीताराम यादव, रीता निषाद राजकुमारी सहित बड़ी संख्या पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Rajendra Dubey

Related posts