विधायक ने किया सदर तहसील परिसर का निरीक्षण

 

अयोध्या। तहसील सदर में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने जनशिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। समाधान दिवस शुरू होने से पहले विधायक ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों संग विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने समाधान दिवस के लिए बनाए गए रजिस्ट्रेशन काउंटर पर पहुंचकर शिकायत पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी ली और वहां उपस्थित कर्मियों से आवश्यक दस्तावेजों की उपलब्धता और लोगों की सुविधा को लेकर सवाल किए। निरीक्षण के दौरान विधायक ने तहसील भवन की स्थिति पर असंतोष जताया और एसडीएम सदर को भवन की मरम्मत, रंग-रोगन तथा साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा, सरकार का उद्देश्य है कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो। जनता सुविधाओं के लिए सरकार हर स्तर पर प्रयासरत है। समाधान दिवस शासन की जनकल्याणकारी सोच का प्रमाण है। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न लगाने पड़ें। एक ही स्थान पर समस्या का समाधान हो, यही इसका उद्देश्य है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार व तहसील के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Rajendra Dubey

Related posts