पूर्व सीएम कल्याण सिंह की पुण्यतिथि 21 अगस्त को अयोध्या में, आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू

 

कार्यक्रम स्थल तय करने अयोध्या पहुंचे सांसद राजवीर सिंह, भाजपा कार्यकर्ताओं से ली जानकारी

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राम मंदिर आंदोलन के नायक स्व. कल्याण सिंह की चतुर्थ पुण्यतिथि 21 अगस्त को अयोध्या में श्रद्धांजलि सभा के रूप में मनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के कई प्रमुख नेताओं और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रहने की संभावना है।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र और पूर्व सांसद राजवीर सिंह शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सर्किट हाउस में भाजपा नेताओं से मुलाकात की और विभिन्न संभावित स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि तथा हनुमान गढी में दर्शन पूजन किया।
पूर्व सांसद राजवीर सिंह ने बताया कि, पुण्यतिथि कार्यक्रम के आयोजन के लिए अयोध्या के कई स्थलों का निरीक्षण किया गया है। बहुत जल्द आयोजन स्थल को अंतिम रूप दिया जाएगा। कार्यक्रम को भव्य और गरिमामय बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी। कार्यक्रम में संत समाज, प्रबुद्ध जनों और सामाजिक संगठनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा, कल्याण सिंह जी का अयोध्या और राम मंदिर आंदोलन में जो योगदान रहा है, उसे कोई नहीं भुला सकता। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने कहा कि बाबू जी के सम्मान में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम श्रद्धांजलि के साथ-साथ युवाओं को उनके विचारों से जोड़ने का माध्यम भी होगा।
मौके पर पूर्व सांसद हमीरपुर गंगाचरण राजपूत, अमापुर विधायक हरिओम वर्मा, कासगंज विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, कलियान सिंह, दुष्यंत कुमार राजपूत, जिला महामंत्री राघवेन्द्र पाण्डेय, परमानन्द मिश्र, शैलेन्द्र कोरी , कार्यालय प्रभारी बबलू मिश्र सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Rajendra Dubey

Related posts