रामकथा में पहुंचे विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, संतों का लिया आशीर्वाद

 

अयोध्या। मणिराम दास की छावनी में आयोजित दस दिवसीय रामकथा के आयोजन में मंगलवार को विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने पहुंचकर संतजनों का आशीर्वाद लिया। इस रामकथा का वाचन उज्जैन से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक उत्तम स्वामी कर रहे हैं।विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने व्यास पीठ पर विराजमान कथा व्यास उत्तम स्वामी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया और आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि अयोध्या केवल एक धार्मिक नगरी नहीं, बल्कि आस्था, संस्कृति और मूल्यों की जीवंत पहचान है। रामकथा जैसे आयोजनों से समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना होती है और युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति से जुड़ने की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने कहा कि कथा केवल कथा नहीं, जीवन के आदर्शों को आत्मसात करने का माध्यम है। प्रभु श्रीराम का जीवन सत्य, धर्म, मर्यादा और कर्तव्य का प्रतीक है, जिसे अपनाकर समाज में समरसता और सद्भाव स्थापित किया जा सकता है।विधायक ने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से अयोध्या की सांस्कृतिक पहचान और अधिक मजबूत होती है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और रामकथा के पावन श्रवण का लाभ उठाया।

Rajendra Dubey

Related posts