अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय पर वीरांगना व पूर्व सांसद श्रीमती फूलन देवी की पुण्यतिथि श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ एवं महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व मंत्री पवन ने कहा कि फूलन देवी ने जीवनभर अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया और देश के दलित, पिछड़े, आदिवासी व वंचित समाज की बुलंद आवाज बनीं। श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने नेताजी मुलायम सिंह यादव के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने फूलन देवी को संसद तक पहुंचाकर समाज के हक की आवाज को मजबूत किया।
इस अवसर पर हामिद जाफर मीसम, राम अचल यादव, मोहम्मद हलीम पप्पू, श्रीचंद यादव, प्रवीण राठौर, भगवानदीन निषाद, अपर्णा जयसवाल, पूजा वर्मा समेत कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।