राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह का भव्य स्वागत

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान को लेकर जताई प्रतिबद्धता

अयोध्या।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की अयोध्या जनपद इकाई द्वारा आज रॉयल पॉम इन, साहू पैलेस, नाका बाईपास में एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष (प्राथमिक संवर्ग) शिवशंकर सिंह का भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उन्हें पारंपरिक रामनामी अंगवस्त्र एवं रामलला की मूर्ति भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रायबरेली के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह समेत कई प्रदेशीय पदाधिकारीगण और शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा और उनके समाधान हेतु भावी रणनीति तय करना रहा।प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर सिंह ने शिक्षकों से संवाद करते हुए कहा कि वे शीघ्र ही महानिदेशक, बेसिक शिक्षा से भेंट करेंगे और निम्नलिखित मुख्य मुद्दों पर वार्ता करेंगे:शिक्षकों का समायोजन,विद्यालयों का मर्जर (विलय)चयन वेतनमान की स्वीकृति,समय से वार्षिक वेतन वृद्धि,
गर्मी के दृष्टिगत विद्यालयों का समय सुबह 7 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित करना।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में अयोध्या जनपद इकाई के जिला अध्यक्ष निखिल सिंह, जिला मंत्री अजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी, कोषाध्यक्ष बृजेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सुधांशु मिश्र सहित अन्य अनेक पदाधिकारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी ने सभी प्रदेशीय पदाधिकारियों एवं शिक्षक साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर की।

Rajendra Dubey

Related posts