वन रेंज कुमारगंज के संत भीखादास की तपोस्थली पर वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न

 

मिल्कीपुर अयोध्या
अयोध्या जिले के वन रेंज कुमारगंज के संत भीखादास की तपोस्थली पर वन विभाग द्वारा एक भव्य गोष्ठी व वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान थे, जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण और वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभानु पासवान ने कहा कि पेड़-पौधे प्रकृति का अनमोल उपहार हैं, जो हमें ऑक्सीजन, छाया और जीवन प्रदान करते हैं।, उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। “मां के नाम” थीम के तहत पीपल, आम और सहजन के पौधों का रोपण किया गया।क्षेत्रीय वनाधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत “सहजन भडारा” अभियान चलाया गया, जिसमें ग्रामीणों को सहजन के 500 पौधे निःशुल्क वितरित किए गए। सहजन के पौधों को उनकी औषधीय और पोषण संबंधी गुणों के कारण विशेष महत्व दिया गया। श्रीवास्तव ने बताया कि सहजन न केवल स्वास्थ्यवर्धक है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने वृक्षारोपण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति उत्साह दिखाया। उन्होंने न केवल पौधे प्राप्त किए, बल्कि उन्हें नियमित देखभाल और संरक्षण का संकल्प भी लिया। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को पौधों की देखभाल के लिए जरूरी जानकारी भी प्रदान की। वन विभाग की इस पहल को स्थानीय लोगों ने सराहा और इसे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी और वे अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित हुए। कार्यक्रम में फॉरेस्टर विष्णु चौहान, फॉरेस्टर अतुल कुमार, फॉरेस्ट गार्ड सुरेश यादव, अंबिका चौबे, पुलिस विभाग से si राजेंद्र प्रसाद, सुरेश पटेल, शैलेंद्र कुमार, कृपाशंकर मिश्रा, शैलेश तिवारी, उत्तम सिंह, अमरेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

News Blast

Related posts