प्रधानमंत्री अन्न योजना में घपले की गूंज, ई-कांटे के बावजूद कोटेदारों की मनमानी जारी

 

शिवतर गांव का मामला आया सामने, वीडियो वायरल, हुई शिकायत

रिपोर्ट राहुल दूबे

बीकापुर -अयोध्या।सरकार भले ही प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत गरीबों को पारदर्शी और सटीक वितरण के उद्देश्य से ई-पास मशीन और इलेक्ट्रॉनिक कांटे जैसी आधुनिक तकनीकें उपलब्ध करा रही हो, लेकिन जमीनी हकीकत इससे उलट तस्वीर पेश कर रही है। बीकापुर ब्लॉक के शिवतर गांव में कोटेदार की मनमानी और घटतौली की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
पुराने कांटे से तौल, गरीबों के हक पर डाका
शिवतर गांव में राशन वितरण के नाम पर कोटेदार द्वारा सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बताया गया है कि कोटेदार पहले कार्डधारकों से ए-पास मशीन में अंगूठा लगवाकर यूनिट के हिसाब से राशन खारिज कराता है, लेकिन राशन उसी समय नहीं देता। लाभार्थियों को दूसरे दिन आने को कहा जाता है और तब पुराने कांटे से घटतौली कर राशन दिया जाता है। इस प्रक्रिया से गरीबों को उनका पूरा हक नहीं मिल पा रहा है।
पिकअप पर अंगूठा, बाग में वितरण का खेल
वायरल वीडियो में यह स्पष्ट दिख रहा है कि कोटेदार गांव की चौहद्दी के बजाय एक बाग में पिकअप वैन लगाकर लाभार्थियों का अंगूठा लगवा रहा है। वहीं वितरण का स्थान भी निर्धारित चौहद्दी से बाहर बताया गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप पांडेय ने इस पूरे मामले की शिकायत जनसुनवाई पोर्टल पर मुख्यमंत्री और जिला खाद्य आपूर्ति विभाग से की है।
एक सप्ताह बाद मिलता है राशन, वह भी कम
स्थानीय लोगों का कहना है कि राशन खारिज होने के बाद 1 सप्ताह तक राशन नहीं दिया जाता और फिर घटतौली करके वितरण किया जाता है। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कार्रवाई की मांग, पूर्ति निरीक्षक बोले- होगी जांच
क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप पाण्डेय व जागरूक ग्रामीणों ने इस व्यवस्था की आकस्मिक जांच और वितरण प्रणाली को दुरुस्त करने की मांग की है। इस संबंध में पूर्ति निरीक्षक जय नारायण ने कहा कि राशन वितरण का स्थान तय होता है। यदि कोटेदार द्वारा निर्धारित जगह से इतर वितरण किया गया है और घटतौली की शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित कोटेदार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Rajendra Dubey

Related posts