अयोध्या। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौजा भीखापुर (नोखे का पुरवा), वार्ड पं. दीनदयाल नगर के निवासियों का जीवन इन दिनों एक जर्जर संपर्क मार्ग की वजह से मुश्किल में पड़ गया है। स्थानीय नागरिकों ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द रास्ते की मरम्मत व निर्माण की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार, श्रीमती शांति शुक्ला के घर से रणविजय सिंह के घर तक जाने वाला संपर्क मार्ग पूरी तरह से टूट चुका है। करीब 8 फीट चौड़ा यह मार्ग वर्तमान में गड्ढों में तब्दील हो चुका है। बारिश में खडंजे के नीचे की मिट्टी बहने से ईंटें धंस चुकी हैं, जिससे न सिर्फ पैदल चलना मुश्किल हो गया है, बल्कि किसी वाहन का निकलना भी असंभव हो गया है।
समाजसेवी राजेश सिंह मानव ने बताया कि इस मार्ग से होकर प्रतिदिन श्रद्धालु, स्कूली बच्चे और स्थानीय नागरिक अयोध्या की ओर आते-जाते हैं। सड़क की दयनीय स्थिति को लेकर पहले भी 17 जुलाई 2025 को नगर निगम को प्रार्थना पत्र सौंपा गया था, जिस पर आदेश भी हुआ, परंतु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।
राजेश सिंह ने कहा, सड़क की यह स्थिति कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकती है। नगर निगम और महापौर महोदय से अनुरोध है कि इसे शीघ्र बनवाया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके। शिकायत करने वाले में रणविजय सिंह, हरिओम त्रिपाठी, ज्ञान प्रकाश दूबे, संगम लाल, अवध नारायण पाठक, बंटी प्रजापति सहित अन्य लोग शामिल हैं।निवासियों की मांग है कि जब तक सड़क का आरसीसी निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तब तक कम से कम इसकी मरम्मत कराकर आवागमन को सुचारु रूप से संचालित किया जाए।अब देखना यह होगा कि नगर निगम अयोध्या कब इस दिशा में ठोस कदम उठाता है और लोगों को राहत मिलती है या नहीं।