गायत्री पब्लिक स्कूल में ग्रीन डे और पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न, बच्चों ने कविताओं से मोहा मन

 

अयोध्या।रेवतीगंज स्थित गायत्री पब्लिक स्कूल में सोमवार को झमाझम बारिश के बीच ग्रीन डे और पौधरोपण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने हरे परिधान धारण कर पेड़-पौधों, सब्जियों और फलों के महत्व को कविताओं व प्रसंगों के माध्यम से खूबसूरती से प्रस्तुत किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीडीओ हैरिंग्टनगंज अखिलेश मिश्रा ने वृक्षों को आस्था से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रकृति और जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए केवल पौधे लगाना ही नहीं, उनका संरक्षण भी आवश्यक है।एडीओ पंचायत अरविंद कुमार ने कहा कि पौधरोपण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि एक सामाजिक दायित्व है। इसमें हर वर्ग की भागीदारी जरूरी है, ताकि हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक हरित और स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित कर सकें।इस अवसर पर आम, नीम, सहजन, अमरूद समेत कई प्रजातियों के दर्जनों पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में प्रबंधक उमा शंकर शुक्ल, प्रधानाचार्या शिखा दुबे, अखिलेश तिवारी ‘महाकाल’, सुनील पांडेय, प्रभा शंकर शुक्ल, अभिषेक तिवारी, प्रेम यादव, राजू दुबे, सज्जन पाठक, प्रेम विश्वकर्मा, जमुना यादव सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने सहभागिता निभाई।
अंत में उप प्रबंधक रमा शंकर शुक्ल ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए इस प्रकार के आयोजन को भविष्य में भी जारी रखने की बात कही।

Rajendra Dubey

Related posts