संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4) ने शिक्षकों और कर्मचारियों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

 

अयोध्या।संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4), जनपद अयोध्या द्वारा शिक्षकों और कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा गया। समिति ने परिषदीय विद्यालयों के मर्जर, शिक्षकों एवं कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली, विभागों के निजीकरण, संविदा कर्मियों के स्थायीकरण, शिक्षामित्र, रसोइया, अनुदेशक और अन्य कर्मचारियों की लंबित मांगों सहित अनेक मुद्दों को प्रमुखता से उठाया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान एस-4 के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार यादव, जिला अध्यक्ष कृपा शंकर चौधरी, जिला संयोजक अवधेश कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी दयाशंकर भारती, जग प्रसाद वर्मा, विनय गौतम, अशोक जयसवाल, श्याम जी वर्मा, डॉक्टर विवेक चौधरी, राजेश यादव और गोरखनाथ वर्मा समेत कई शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार यादव ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों का मर्जर शिक्षकों के भविष्य को प्रभावित कर रहा है, वहीं पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग वर्षों से लंबित है। निजीकरण की नीतियों के चलते शिक्षामित्र, अनुदेशक और रसोइयों की नौकरी असुरक्षित हो गई है। उन्होंने सरकार से इन सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान करने की अपील की।
जिलाध्यक्ष कृपा शंकर चौधरी ने पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की मांग दोहराई, वहीं जिला संयोजक अवधेश वर्मा ने विद्यालयों के मर्जर का कड़ा विरोध दर्ज किया और कहा कि इससे शिक्षा व्यवस्था पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।समिति ने चेतावनी दी कि यदि सरकार जल्द मांगें नहीं मानती है, तो राजधानी लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Rajendra Dubey

Related posts