सपा महिला विंग का फूटा आक्रोश, डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ मुकदमे की मांग

 

अयोध्या।समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ पार्टी का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष सरोज यादव ने एसएसपी डॉ. गौरव से मिलकर मौलाना के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।
सरोज यादव ने पार्टी की महिला विंग के प्रतिनिधिमंडल के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर एक लिखित तहरीर सौंपी, जिसमें मौलाना साजिद रशीदी पर डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की भाषा एक महिला सांसद के सम्मान के खिलाफ है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मीडिया से बातचीत में सरोज यादव ने कहा, साजिद रशीदी ने हमारे सांसद के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है। हमने पहले उन्हें माफी मांगने का समय दिया, लेकिन उन्होंने कोई खेद नहीं जताया। अब उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।बता दें कि यह विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब मौलाना साजिद रशीदी ने दिल्ली की एक मस्जिद में डिंपल यादव के पहनावे को अनुचित और इस्लाम-विरोधी बताते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद न केवल समाजवादी पार्टी, बल्कि अन्य राजनीतिक दलों ने भी इसकी कड़ी निंदा की और मौलाना से माफी की मांग की।इस दौरान कई प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे। जिनमें पूर्व विधान परिषद सदस्य लीलावती कुशवाहा, महासचिव डॉ. निषाद अख्तर, अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष राम करन यादव, मुलायम यूथ ब्रिगेड जिला महासचिव संदीप सनी, महिला सभा उपाध्यक्ष राजकुमारी कोरी, कोषाध्यक्ष पूनम यादव, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष रीता निषाद, जिला सचिव कांति रावत व रीता राही, एडवोकेट पंकज कुमार, विपिन कुमार, जगदीश यादव, कृष्ण कुमार, सुनील यादव और वीरेन्द्र कुमार शामिल रहे।

Rajendra Dubey

Related posts