अयोध्या में धूमधाम से मनाया जाएगा श्रावणी उपाकर्म:दिलीप राम त्रिपाठी

अखिल भारतीय चाणक्य परिषद का आयोजन 9 अगस्त को

अयोध्या। श्रावणी पूर्णिमा के पावन अवसर पर अखिल भारतीय चाणक्य परिषद द्वारा दिनांक 9 अगस्त, शनिवार को अयोध्या धाम में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन उत्सव और आध्यात्मिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न होगा।
इस आयोजन के संदर्भ में परिषद के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप राम त्रिपाठी ने बताया कि श्रावणी उपाकर्म आत्म-शुद्धि, वेदाध्ययन और यज्ञोपवीत परिवर्तन का पावन पर्व है। परिषद के तत्वावधान में अयोध्या के प्रमुख स्नान घाटों जैसे- सेरवाघाट, सूर्यकुंड, भरतकुंड, तारुन, झुनकीघाट आदि पर सुबह 6 बजे से विशेष अनुष्ठानों का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:
दस विधि स्नान
माँ अरुंधती एवं सप्तऋषि पूजन
सूर्योपासना, पितृतर्पण एवं देवतर्पण
जनेऊ पूजन
प्रायश्चित विधान – जाने-अनजाने में हुए पापों से मुक्ति हेतु
परिषद के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हर घाट पर उपस्थित रहकर प्रतिभागियों को आवश्यक सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
श्रावणी उपाकर्म का महत्व:
आत्म-शुद्धि एवं धार्मिक अनुशासन का संकल्प
यज्ञोपवीत परिवर्तन से ज्ञान और ब्रह्मचर्य की राह पर अग्रसर होने की प्रेरणा
वेदाध्ययन का प्रारंभ, जिससे व्यक्ति आत्मिक और बौद्धिक रूप से समृद्ध होता है
पारिवारिक एवं सामाजिक समरसता का सुदृढ़ीकरण
श्रावणी पूर्णिमा के दिन ही रक्षाबंधन का पर्व भी मनाया जाता है, जो जहाँ एक ओर भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है, वहीं श्रावणी उपाकर्म ब्राह्मणों के लिए आध्यात्मिक चेतना का पर्व है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संरक्षक राम अनुज तिवारी, राष्ट्रीय महामंत्री आचार्य राधेश्याम मिश्र, क्षीरेश्वर दत्त मिश्र, सतीश पांडेय, काशीनाथ तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, आचार्य वीरेंद्र कुमार द्विवेदी, ओमप्रकाश मिश्र, सत्यदेव मिश्र, अंबरीश चंद्र पांडेय, घनश्याम मिश्र, कौशलेश तिवारी, धीरेंद्र पांडेय, संतोष पांडेय, संजय पांडेय, आशीष पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी, शशिकांत त्रिपाठी, राजेंद्र पांडेय, दिलीप मिश्र, ऋषि पांडेय, अरस द्विवेदी, रामजी पांडेय, हरिविलास तिवारी, शेषमणि दुबे, सत्यम तिवारी, बृजेश्वरी प्रसाद मिश्र, रितेश मिश्र, मिथिलेश द्विवेदी सहित कई गणमान्य विद्वान, संत एवं श्रद्धालु उपस्थित रहेंगे।

Rajendra Dubey

Related posts