डीएम को सौंपा गया ज्ञापन, चेताया- नहीं मानी मांग तो होगा आंदोलन
अयोध्या ।परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को BLO ड्यूटी व अन्य गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्त कराने की मांग को लेकर मंगलवार को प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या ने जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. संजय सिंह के नेतृत्व में यह ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरुद्ध सिंह को सौंपा गया।डॉ. संजय सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षक बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए पूर्णतः समर्पित हैं। ऐसे में उन्हें गैर-शैक्षणिक कार्यों, विशेषकर BLO ड्यूटी में लगाए जाना शिक्षा व्यवस्था के साथ न्याय नहीं है। उन्होंने कहा कि यह न सिर्फ विद्यालयी कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करता है, बल्कि माननीय उच्च न्यायालय एवं RTE अधिनियम 2009 की धारा 27 का स्पष्ट उल्लंघन भी है।उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकारों ने भी समय-समय पर यह निर्देश दिए हैं कि शिक्षकों को केवल शैक्षणिक कार्यों में ही लगाया जाए, बावजूद इसके अयोध्या जनपद के विभिन्न विकास खंडों में शिक्षकों को BLO ड्यूटी में लगाया जा रहा है।ज्ञापन में संघ ने चेतावनी दी कि यदि इस मांग पर शीघ्र अमल नहीं किया गया, तो संगठन आंदोलन का रुख अपनाने को बाध्य होगा। संघ न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर भी विचार कर रहा है।डॉ. सिंह ने कहा कि यह केवल शिक्षकों का ही नहीं, विद्यार्थियों और देश के भविष्य का सवाल है। संगठन इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करेगा। संघ के मंत्री श्रीशशश प्रेम वर्मा ने कहा कि गैर-शैक्षणिक कार्यों से शिक्षक कक्षा से दूर हो जाते हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होती है।इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष मिल्कीपुर चंद्रशेखर सिंह, बीकापुर से प्रियाकांत पांडे, शिवशंकर सोनी, अरविंद कुमार तिवारी सहित अनेक शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।