सीएचसी रुदौली में एक दिन में 10 सिजेरियन ऑपरेशन, रचा स्वास्थ्य सेवा में इतिहास

 

अयोध्या। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रुदौली ने सोमवार को स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए एक ही दिन में 10 सिजेरियन ऑपरेशन कर सफलता की मिसाल पेश की। इस उपलब्धि ने न केवल रुदौली, बल्कि जिले भर में चिकित्सा व्यवस्था की सक्षमता को दर्शाया है।
स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधीक्षक डा. अपर्णा कोहली के नेतृत्व में सर्जन डा. गुंजन यादव एवं निश्चेतक डा. धर्मेंद्र की टीम ने यह असाधारण कार्य संपन्न किया। सूत्रों के अनुसार, सभी प्रसूताएं एवं नवजात पूर्णतः स्वस्थ हैं।
डा. कोहली ने बताया कि यह सफलता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार बनियान के मार्गदर्शन का परिणाम है, जिनके निर्देशन में पूरी टीम ने समर्पित भाव से कार्य किया। इस मौके पर सीएमओ के साथ उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी वी.के. गुप्ता व डीपीएम रामप्रकाश पटेल भी मौजूद रहे,
इस दौरान ऑपरेशन थिएटर सहायक संदीप एवं शशि, स्टाफ नर्स , सुषमा, शीला, वार्ड आया रीता, सफाई कर्मी चिकित्सक डा. रीना, चिकित्सा अधिकारी डा. कांशैलेन्द्र सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों ने टीम भावना के साथ सहयोग किया। जिन्होंने टीम का उत्साहवर्धन किया और सभी को बधाई दी।

Rajendra Dubey

Related posts