तारुन अयोध्या
तारुन थाना अंतर्गत पुलिस चौकी रामपुर भगन क्षेत्र की ग्राम पंचायत मीतनपुर स्थित जनक दुलारी अस्पताल के पीछे 500 मीटर दूरी पर स्थित बाबा का ताल नामक स्थान के निकट तालाब से 20- 25 मीटर दूरी पर दक्षिण तरफ झाड़ियों के बीच स्थित हरे भरे दो आम के पेड़ को 25 दिन पूर्व इलाकाई पुलिस व वन दरोगा की मिलीभगत से ठेकेदार कटवा रहा था। पेड़ कटता देख ग्रामीणों ने इसकी शिकायत तारुन पुलिस व वन विभाग के अधिकारियों से किया था। मौके पर पहुंचे वन रेंजर बीकापुर ने लक्कड़कट्टों सहित आरा टेगारा अपनी कस्टडी में लिया था। उसके बाद बन रेंजर ने हरे भरे आम के पेड़ों पर जुर्माना करने की बात बता कर लक्कड़ कट्टों को छोड़ दिया था।
वहीं पर जांच पड़ताल करने पहुंचे तारुन थाना प्रभारी रतन सिंह ने ठेकेदार से जुर्माने की रसीद मांगा था तो ठेकेदार रसीद नहीं दिखा पाया था उसके बाद थाना प्रभारी ने ठेकेदार को लकड़ी ले जाने से रोक दिया था। तब से लकड़ी उक्त स्थान पर पड़ी थी।
तारुन थाना प्रभारी रतन सिंह के तबादले के बाद नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव के कार्यकाल में गत 21मार्च को ठेकेदार हरे भरे आम के बोटों को उठा ले गया।
इस बाबत जानकारी लेना चाहा तो बन रेंजर आरपी सिंह बीकापुर के फोन की घंटी बजती रही लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ इससे साफ जाहिर होता है कि बिना जुर्माना किए वन रेंजर बीकापुर ठेकेदार को दोनों पेड़ों की लकड़ियों को उठा ले जाने दिया अब देखना है की बना अधिकारी अयोध्या क्या कार्यवाही करते हैं