गांव के विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान:-विनीता रावत

 

अयोध्या
सोहावल प्रथम से जिला पंचायत सदस्य विनीता रावत ने मंगलसी संपर्क मार्ग से छठी माता मंदिर तक डामरीकरण सड़क का लोकार्पण किया। समारोह पूर्वक लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विनीता रावत ने कहा की गांव के विकास में सड़कों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अजय रावत, लाल मोहम्मद, राजा सिंह, संतराम यादव, अनंतराम यादव, पूरन यादव, दीपू पंडित, दुर्गेश यादव, रामाशीष यादव, विजय पासी, दुर्गेश चौधरी, कृपाराम यादव, रंजीत यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।

Sameer Shahi

Related posts