कृषि विश्वविद्यालय कुमारगंज व भंडारण विकास के मध्य हुआ एमओयू

मिल्कीपुर, अयोध्या।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भंडारण विकास और नियामक प्राधिकरण नई दिल्ली के मध्य एमओयू किया गया। कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह और नियामक प्राधिकरण, नई दिल्ली के निदेशक जीतेश शर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने बताया कि एमओयू के बाद विश्वविद्यालय द्वारा किसानों, ट्रेडर्स, एवं मिलर्स के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ वेयरहाउस प्रबंधकों, मालिकों के लिए पांच दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम चलाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वेयरहाउस के पंजीकृत गुणवत्ता नियंत्रक कर्मचारियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण भी दिए जाएंगे जिससे कि किसानों के कृषि उपज की गुणवत्ता बनी रहे साथ ही किसानों की आमदनी में बढ़ोत्तरी हो सके। इस एमओयू के होने से कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने खुशी व्यक्त की है।

News Blast

Related posts