विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र का किसान संकट में फंसा

मिल्कीपुर अयोध्या।
मौसम की बेरुखी तथा विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते क्षेत्र का किसान संकट में फंसा हुआ है पानी के अभाव में किसानों की मेहनत पर पानी फिरता नजर आ रहा है जुलाई के प्रथम पखवारे में अच्छी बारिश के चलते किसानों ने बड़े स्तर पर धान की रोपाई कर डाली परंतु उसके बाद 1 सप्ताह भी जाने को है बारिश की एक बूंद भी नही नहीं आई। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के मौसम विभाग की माने तो मानसून कमजोर पड़ चुका है और अभी जल्दी में बारिश होने का कोई आसार नहीं है। ऐसे में किसानों को अपनी खेती बचाने के लिए सिंचाई के साधनों पर ही निर्भर रहना पड़ रहा है क्षेत्र के किसानों ने बड़े स्तर पर विद्युत नलकूप का कनेक्शन ले रखा है परंतु विगत सप्ताह से विद्युत व्यवस्था इतनी बदतर है कि बल्ब जलना मुश्किल हो गया है

IMG-20220621-WA0013
WhatsApp Image 2023-07-16 at 10.06.47
Print Ads_1

किसानों के विद्युत मोटर ठप पड़े हुए हैं खेत में उनकी फसलें सूख रही हैं विद्युत की यह दुर्व्यवस्था केवल ग्राम सभा की नहीं है बल्कि पूरे बल्दीराय फीडर की है जिसमें धमथुवा, धनाइचा , गोकुला ,ईट गांव ,हिसामुद्दीन पुर दिली गिरिधर, बड़ी नहर, उपाध्याय पुर जैसी बड़ी बड़ी ग्राम सभाएं शामिल हैं गर्मी के मौसम में लोगों का जीना हराम है परंतु विद्युत विभाग कुछ भी सुनने के लिए राजी नहीं है कई बार फोन मिलाने के बाद अधिशासी अभियंता यस एन यादव फोन उठा लिए परंतु वह इस बात से अनभिज्ञ हैं की पूरे फीडर पर विद्युत की ऐसी दुर्दशा है हालांकि उन्होंने कहा अभी अवर अभियंता को भेज कर पूरी व्यवस्था दुरुस्त करवाते हैं। विद्युत विभाग की व्यवस्था दुरुस्त होगी कहा नहीं जा सकता परंतु विभाग की इस लापरवाही के चलते हजारों अन्नदाता किसान के सामने खेती बचाने का संकट खड़ा हो गया है उनकीक मेहनत मिट्टी में मिलती नजर आ रही है।

News Blast

Related posts