दबंग भूमाफिया के सामने घुटने टेक चुका नगर निगम प्रशासन


अयोध्या।
राम मंदिर का फैसला आने के बाद जंहा अयोध्या की ज़मीन की कीमत में इज़ाफ़ा हुआ है, वंही ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा करने वालों की होड़ सी मची हुई है।

ताज़ा मामला अयोध्याधाम के ऋणमोचन घाट का है। यंहा पर एक दबंग व्यक्ति ने जंहा सड़क के कुछ हिस्से पर अवैध कब्जा कर मकान का निर्माण करा लिया है। वन्ही सामने खाली पड़ी नगर निगम के जलकल विभाग नलकूप संख्या 10 की ज़मीन को भी कब्ज़ा कर निर्माण कराने में कामयाबी हासिल कर ली है। हालांकि पूर्व में हुई शिकायत के बाद मौजूदा सहायक नगर आयुक्त ने मौके पर पहुंच कड़ी फटकार लगाते हुए अवैध निर्माण को हटाने का फरमान जारी किया था। कुछ दिन काम रोकने के बाद सहायक नगर आयुक्त का तबादला होते ही छत भी ढाल दी गई।

बता दें कि ऋणमोचन घाट के रहने वाले दबंग संजय द्विवेदी पुत्र शिव नारायण द्विवेदी द्वारा सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़ा करने के बाद स्थानीय लोंगो को धमकाते हुए कहता है कि मैने सरकारी जमीन तो कब्ज़ा कर लिया किसने क्या कर लिया। फिलहाल मामले की शिकायत स्थानीय निवासी प्रभाकर यादव ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है, देखना ये है कि सरकारी जमीन पर दबंग व्यक्ति द्वारा किये गए अवैध निर्माण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ क् बुलडोज़र कब चलता है, या फिर दबंग व्यक्ति का मनोबल इसी तरह बढ़ता रहेगा।

Sameer Shahi

Related posts