अयोध्याउत्तर प्रदेश

*58 ग्राम पंचायत सचिवों को डीएम ने वितरित किया लैपटाप

परंपरागत के साथ यूनिक कार्य करें बीडीओ-नीतीश कुमार,डीएम

अयोध्या।
डीएम नीतीश कमार व सीडीओ अनिता यादव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद के कई विकास खंड में तैनात 58 ग्राम पंचायत सचिवों को लैपटाप वितरित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवों को परम्परागत कार्यो के अतिरिक्त यूनिक कार्य भी करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इससे सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का डाटा कलेक्शन में भी करें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव ने कहा कि अब सभी योजनायें आनलाइन है, लैपटाप का बेहतर सदुपयोग करें। एक्सेल सीट पर ग्राम पंचायत विस्तृत डाटा यथा परिवार रजिस्टर, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बंधी डाटा, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों आदि का अद्यतन डाटा रखें, इससे कार्यो में सुगमता प्राप्त होगी और पंचायत सचिव अपने कार्य प्रणाली को सरल एवं सुविधा जनक बना सकते है। इस अवसर पर डीपीआरओ, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button