अयोध्याउत्तर प्रदेशराजनीति
Trending

राहुल गांधी ने कर दी बेशर्मी की हद पार -रघुराज प्रताप सिंह

अयोध्या पहुंचे प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उस समय विवादित बयान दे बैठे जब पत्रकारों ने लोकसभा में राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर सवाल किया, सवाल के जवाब में मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी ने खुले मंच पर अपनी बहन की पप्पी ले ली जबकि माथे पर तो ले सकते हैं लेकिन जवान बहन भाई आपस में गाल पर पप्पी नहीं ले सकते जब वह अपनी बहन की पप्पी ले सकते हैं तो वह फ्लाइंग किस भी किसी को भी कर सकते हैं, मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने बेशर्मी की हद पार कर दी है, विपक्ष द्वारा इंडिया बनाए जाने पर मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि यह यूपीए वाले 12 लाख करोड़ का घोटाला कर चुके हैं इसलिए इन लोगों ने अब दूसरी नई कंपनी बनाई है, यह काले अंग्रेजों की कंपनी है गोरे अंग्रेज चले गए काले अंग्रेज हिंदुस्तान में रह गए, जब यूपीए की साख डूब गई तो अब नई साख बनाना चाहते हैं, अब ये लोग नई कंपनी खोलकर 420 कंपनी बनाना चाहते हैं, जनता जान चुकी है हिंदुस्तान अग्रणी देश बनेगा विश्व के नेताओं में आज 78% हिंदुस्तान की साख बड़ी है पहले यह साख अमेरिका के राष्ट्रपति की होती थी अब हिंदुस्तान की है,आज हम नंबर एक पर हैं,अयोध्या में सरकारी रोजगार मेले में फर्जी नौकरी देने के मामले में मंत्री ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करें और पीड़ित का पैसा वापस कराए, आगे अधिकारी ध्यान रखें आने वाली कंपनी के बारे में पूरी जानकारी करने के बाद ही उसको पोर्टल पर रजिस्टर्ड करें, बैठक में श्रम एवं सेवायोजन की बैठक में अधिकारियों कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराज होते हुए मंत्री ने कहा कि जो अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित है उनका एक दिन वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं और अगले तीन दिन बाद जब हुई बैठक करने आएंगे तो सभी की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए।

News Blast

Related Articles

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms