अवैध बालू व मिट्टी खनन कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही,4 ट्रैक्टर ट्राली के साथ 5 ट्रक सीज

 

अयोध्या। लापरवाही के चलते कुछ दिन पहले  खनन अधिकारी उमाकांत के स्थानांतरण के बाद उनकी जगह कार्यभार सँभालने वाले नवागत खनन अधिकारी ने आते ही अवैध खनन कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो अवैध बालू व मिट्टी खनन के कारोबारियों में हड़कंप मच गया।

खनन विभाग अधिकारी ने शुक्रवार को अवैध खनन कर रही गाड़ियों पर ताबड़तोड़ छापा मारा। बता दे कि इस कार्यवाही में अरूवावां मशोधा से अवैध मिट्टी खनन कर रही चार ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज करने की भी बड़ी कार्यवाही की गई है। लेकिन छापेमारी की सूचना मिलते ही अवैध मिट्टी खनन कर रही जेसीबी को लेकर चालक फरार हो गया। खनन अधिकारी ने अवैध कारोबारियों पर पूरा कलंदर थाने में अवैध खनन अधिनियम का मुकदमा दर्ज करवाते हुए जेसीबी की तलाश शुरू कर दिया है। साथ ही अयोध्या माझा बरेहटा में अवैध बालू खनन करते हुए पांच ट्रकों को भी अयोध्या कोतवाली में सीज किया गया है। जबकि 22 ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गए। उनके खिलाफ भी अयोध्या कोतवाली में अवैध खनन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। फरार 22 ट्रकों की तलाश शुरू कर दी गयी है।ये कार्यवाही खनन इंस्पेक्टर दीपक कुमार की अगुवाई में की गई।

*

Sameer Shahi

Related posts