अयोध्या

63 वाहिनी में 31 अक्टूबर 2023 को राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

 

63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नवीन मंडी अयोध्या उत्तर प्रदेश में दिनांक 31/10/23 को देश के प्रथम गृहमंत्री स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की 148 वी जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का भव्य आयोजन किया गया उक्त समारोह में श्री छोटेलाल कमांडेंट श्री सरकार राजा रमन द्वितीय कमान अधिकारी के अतिरिक्त अन्य अधिकारी गण अधीनस्थ अधिकारी गण व जवान उपस्थित रहे

श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अधिकारियों तथा जवानों को अपने अभिभाषण में कहा कि आज के दिन भारत की एकता व अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म गुजरात के नडियाद में हुआ था अंग्रेजी शासन की समाप्ति के बाद भारत लगभग 565 देशी रियासत तथा ब्रिटिश काल के औपनिवेशिक प्रांतो में बिखरा हुआ था जिनको मिलकर अखंड भारत का निर्माण करने में सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा दृड संकल्प तथा राजनीतिक दूरदर्शिता का जो परिचय दिया गया वह आदित्य है इसी कारण से भारत सरकार द्वारा उनके जन्म दिवस को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है कमांडिंग 63 बटालियन द्वारा कहा गया कि यह दिवस केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए इसलिए भी ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारा बल जिसको की अंग्रेजी शासन के दौरान क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस के नाम से जाना जाता था को स्वतंत्रता के पश्चात केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के नाम से सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा और अधिक मान्यता देकर तथा परिष्कृत रूप में स्थापित किया केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल आज देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल के रूप में देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित कर देश सेवा कर रहा है यह सरदार वल्लभ भाई पटेल की वर्तमान स्थिति के संदर्भ में दूरदर्शिता का जीवित उदाहरण है
श्री छोटेलाल कमांडेंट 63 बटालियन द्वारा कहा गया कि आज हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हमारे देश के महापुरुषों द्वारा अपने अथक प्रयासों तथा बलिदानों द्वारा जिस अखंड संप्रभु संपन्न राष्ट्र का निर्माण किया गया है उसकी एकता एवं अखंडता को सुनिश्चित करने के लिए अपना हर संभव प्रयास करें वाहनी कमांडेंट द्वारा अपने साथ वाहनी के अधिकारियों तथा जवानों को राष्ट्रीय एकता दिवस पर भारत देश की एकता अखंडता तथा सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए दृड संकल्पित होकर अपना हर संभव योगदान देने हेतु राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलवाई गई

News Blast

Related Articles

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms