ब्रेकिंग न्यूज़

पार्षदों के विरोध के बाद हटाया गया नगर निगम का बदतमीज टैक्स बाबू

नामांतरण फाइलों को गायब करने व सुविधा शुल्क मांगने का पार्षदों ने लगाया था आरोप


अयोध्या।
नामांतरण फाइलों को गायब करने व सुविधा शुल्क न मिलने के आरोप लगने के बाद अयोध्या जोनल आफिस के टैक्स बाबू का स्थानांतरण कर दिया गया है। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से बाबू को नगर निगम मुख्यालय से अटैच कर दिया है। कार्रवाई होते ही पार्षदों ने खुशी जाहिर की है।

अयोध्या नगर निगम के जोन कार्यालय में टैक्स विभाग के बाबू राजेश शंकर पांडेय पर जनता के साथ बदतमीजी से पेश आने के मामले में पार्षदों ने बुधवार को धरना दिया था। आरोप लगाया था कि यहां बाबू द्वारा जनता से बदतमीजी की जाती थी। नामान्तरण फ़ाइल डेढ़- दो साल तक पेंडिंग रखी जाती थी।

गुरुवार को लक्ष्मण घाट वार्ड के पार्षद महेंद्र शुक्ला ने  बात करते हुए कहा था कि अगर जल्द से जल्द बाबू को यहां से हटाया नहीं गया तो पार्षद फिर से लामबंद हो जाएंगे। मिल्कीपुर में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण नगर आयुक्त आरोपी बाबू पर गुरुवार को कार्रवाई नहीं किये थे। शुक्रवार को उन्होंने स्थानांतरण का आदेश जारी कर दिया।

Sameer Shahi

Related Articles

Back to top button