अयोध्या:राजस्थान के उदयपुर की घटना को देखते हुए जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रहने के लिए निकाला गया रुट मार्च।एसएसपी शैलेश पांडे के दिशा निर्देश पर सीओ अयोध्या डॉ राजेश तिवारी के नेतृत्व में अयोध्या क्षेत्र में निकला रुट मार्च। लोगों से बातचीत कर कानून व्यवस्था को लेकर किया गया सर्तक।साथ ही साथ कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त की जाएगा कार्रवाई।वहीं आमजन को अफवाह से दूर रहने के लिए भी सर्तक किया गया एवं सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक भड़काउ पोस्ट न करने को लेकर किया गया जागरूक। साइबर सेल द्वारा सोशल मीडिया पर पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं,अगर किसी प्रकार की जो भी भड़काउ पोस्ट करता है तो उसके विरूद्व विधिक प्रकिया अमल में ले आई जायेगी।