कान्हा गौशाला में मरी गायों पर गरमाई सियासत

राजेन्द्र दुबे

अयोध्या।कान्हा गौशाला, दर्शननगर में गायों की असमय मृत्यु को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शरद शुक्ला ने एक होटल में प्रेस वार्ता कर नगर निगम और उत्तर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सरकार गायों के नाम पर भावनात्मक राजनीति कर रही है लेकिन ज़मीनी स्तर पर व्यवस्थाएं बदहाल हैं। उन्होंने गौशाला की दुर्दशा और मृत गायों की वीडियो दिखाकर इसे संवेदनहीन प्रशासन और कथनी-करनी के अंतर का उदाहरण बताया।शरद शुक्ला ने आरोप लगाया कि गौशाला में चारे की व्यवस्था नहीं है, और गायें भूख से मर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गौमाता के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन कान्हा गौशाला की स्थिति यह दर्शाती है कि गायों की सेवा नहीं, बल्कि उपेक्षा हो रही है। उन्होंने कहा कि गाय काटने वाली कंपनियों से चंदा लेने वाली सरकार गौ रक्षा की बात करती है, जबकि नगर निगम खुद गायों की मौत का जिम्मेदार बन रहा है।

देखे वीडियो

YouTube player

शरद शुक्ला के सवाल: जिन गौशालाओं को प्रति गाय ₹30-₹50 प्रतिदिन अनुदान दिया जाता है, वहां गायें भूख से क्यों मर रही हैं?
मृत गायों का पोस्टमार्टम क्यों नहीं कराया गया?
अगर CCTV कैमरे लगे हैं तो फुटेज सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया?
चारा, पानी और इलाज की नियमित व्यवस्था की निगरानी कौन कर रहा है?
जब सरकार खुद को गौसेवा में समर्पित बताती है, तो मृत गायों की ज़िम्मेदारी किसकी है?
उठाई मांग
श्री शुक्ला ने मांग की कि:नगर निगम, गौशाला प्रबंधन और पशु चिकित्सा अधिकारियों पर दोषी पाए जाने पर FIR दर्ज की जाए।
सभी मृत गायों की स्वतंत्र जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।
गौशाला में लगे CCTV कैमरों का डाटा जब्त कर न्यायिक जांच हो।
निगरानी के लिए जन प्रतिनिधियों और आम नागरिकों की समिति बने।गायों की उपेक्षा से मृत्यु रोकने के लिए SOP व उत्तरदायित्व तय किए जाएं।
श्रद्धांजलि सभा की घोषणा:उन्होंने कहा कि इस अमानवीय उपेक्षा के विरोध में एक शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें मोमबत्ती जलाकर, 2 मिनट का मौन रखकर और जन जागरूकता के लिए ज्ञापन वितरित किया जाएगा।

News Blast

Related posts