अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के बलिदान दिवस पर पांच दिवसीय समारोह का जेल परिसर में हुआ शुभारंभ

अयोध्या।
काकोरी कांड के अमर शहीदों की स्मृति में फैज़ाबाद जेल के ऐतिहासिक फांसी घर मे अमर शहीद अशफाक उल्ला खां के बलिदान दिवस के अवसर पर पांच दिवसीय समारोह का उद्घाटन जेल अधीक्षक शशि कांत मिश्र, डिप्टी जेलर सुश्री शुमरा अंसारी, प्रशासनिक अधिकारी संस्कृति विभाग राम तीरथ ने अशफाक उल्ला खां की मूर्ति पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर शहीदों की क्रांतिकारी गतिविधियों का बखान करती काव्यात्मक शैली बिरहा में सुप्रसिद्ध गायक छवि लाल पाल ने नमन किया। तो वहीं राजेश कुमार ने अपने दल के साथ फरवाही नृत्य के माध्यम से दर्शकों के दिल में देशभक्ति का ज्वार जगा दिया।

काकोरी नायकों को नमन करने वालों में जनसरोकार से जुड़े विश्व प्रकाश “रूपन “, शिव कुमार व संपूर्ण जेल प्रशासन उपस्थित रहा।

Sameer Shahi

Related posts