वरिष्ठ पत्रकार कुशल चंद्र मिश्रा एवं छायाकार करन प्रजापति का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

अयोध्या। दैनिक भास्कर कार्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुशल चंद्र मिश्रा और छायाकार करन प्रजापति का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यालय में रामनामी पटका व लड्डू खिलाकर दोनों को शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार समीर शाही, रूपेश श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार दूबे, सुबोध श्रीवास्तव,लव कुमार पाण्डेय,आकाश गुप्ता, ज्ञानेंद्र मिश्रा, राहुल मिश्रा, खालिद रशीद, सहित कई पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे। सभी ने रामनामी पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। पत्रकार समीर शाही ने कहा कि कुशल चंद्र मिश्रा और करन प्रजापति दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में समर्पण और मेहनत का प्रतीक हैं।

इस अवसर पर कुशल चंद्र मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि पत्रकारिता एक जिम्मेदारी है जिसे निभाने में उन्हें गर्व महसूस होता है। करन प्रजापति ने भी सभी के स्नेह के लिए धन्यवाद दिया।

News Blast

Related posts