मेहंदी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, 40 महिलाओं ने दिखाया हुनर

अयोध्या।शहर की नवीन मंडी स्थित हरि ओम मेहंदी रीना ब्यूटी पार्लर में रविवार को मेहंदी प्रतियोगिता का रंगारंग आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन पार्लर के संचालक हरि ओम द्वारा कराया गया, जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग 40 महिलाओं ने भाग लेकर अपनी कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।आयोजक हरि ओम ने बताया कि यह प्रतियोगिता विगत 10 वर्षों से आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को एक मंच देना है, जहाँ वे अपनी कला का निःशुल्क प्रदर्शन कर सकें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता है।रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता की समयावधि 45 मिनट रखी गई थी। महिलाओं ने पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों में आकर्षक मेहंदी रचाकर सभी का ध्यान खींचा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पिछले 10 वर्षों से प्रतियोगिता के आयोजन में प्रिया प्रजापति, छाया, सलोनी, पलक, पारुल, अनुराधा, उर्वशी, सरिता, गुंजा और प्रीति का सहयोग सराहनीय रहा है।प्रतियोगिता में रंगोली, साधना, आँसू, दिव्या शर्मा, रुचि, सलोनी, अंशिका, पंकज, शालू वर्मा सहित कई अन्य महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। आयोजन ने न केवल प्रतिभाओं को मंच दिया, बल्कि महिलाओं के आत्मविश्वास को भी प्रोत्साहित किया।