अयोध्या।समाजवादी पार्टी महानगर कमेटी ने मंगलवार को महंत अवैद्यनाथ वार्ड में पी.डी.ए. पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक पंचायत सभा का आयोजन कर भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार हल्ला बोला। सभा में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और झूठे वादों को लेकर सरकार की तीखी आलोचना की गई।कार्यक्रम का संयोजन सुशील पांडेय शुटूर महाराज, सुनील रावत व पूर्व प्रधान सुरेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने की, जबकि संचालन महानगर सचिव जगन्नाथ यादव ने किया।सभा में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ‘पवन’ ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि, “प्रदेश में झूठे वादों की भरमार है। महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। फर्जी एनकाउंटर हो रहे हैं और दलित, ब्राह्मण, पिछड़े, मुसलमान सभी वर्गों को झूठे मुकदमों में फंसाया जा रहा है।” उन्होंने कहा कि 2027 में यही सर्व समाज मिलकर भाजपा को सत्ता से हटाएगा और अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में तरक्की और खुशहाली की सरकार बनेगी। विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव रामअचल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार सिर्फ जुमलों पर चल रही है। धरातल पर कोई विकास नहीं है।महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग में खुली लूट चल रही है। इन्वेस्ट यूपी और जल जीवन मिशन जैसी योजनाओं में भी भारी कमीशनबाजी हो रही है। नगर निगम तक भ्रष्टाचार से अछूता नहीं है। हल्की बारिश में शहर जलमग्न हो जाता है।महानगर महासचिव एवं सांसद प्रतिनिधि हामिद जाफर मीसम ने कहा कि प्रदेश में पुल-पुलिया, टंकियां और सड़कों का हाल बदतर है। भ्रष्टाचार ने विकास को पूरी तरह पंगु बना दिया है। जनता अब बदलाव चाहती है।सभा में महानगर उपाध्यक्ष श्री चंद यादव, प्रवीण राठौर, ओ.पी. पासवान, महिला सभा जिला अध्यक्ष सरोज यादव, महिला महानगर अध्यक्ष अपर्णा जायसवाल, पूजा वर्मा, लाल बहादुर शुक्ला, वीरेंद्र गौतम, अजय यादव, पार्षद राम भवन यादव, ऋतुराज सिंह, मंजीत यादव, राम निहोर यादव, अजय रावत ‘अज्जू’, दुगराज सिंह, स्वामी दीन, सुभाष पासी ‘बबलू’ समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
भाजपा सरकार के झूठे वादों, महंगाई-बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ सपा की पीडीए पंचायत सभा
