समस्या का समाधान कर दिखाया, महापौर जी ने फिर जीता अभिराम दास वार्ड का दिल

 

पार्षद सुल्तान अंसारी ने जताया आभार -महापौर त्रिपाठी की तत्परता को बताया ‘अनुकरणीय उदाहरण

अयोध्या।श्रीराम की नगरी अयोध्या को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में नगर निगम के प्रयास एक बार फिर रंग लाए हैं। नंबर-1 वार्ड ‘अभिराम दास’ में लंबे समय से चली आ रही सीवर जाम की समस्या को जब वार्ड पार्षद सुल्तान अंसारी ने प्रमुखता से उठाया, तो नगर निगम और महापौर महंत गिरिश पति त्रिपाठी ने तत्परता की मिसाल पेश करते हुए तुरंत संज्ञान लिया।

कौशल्या घाट, मीरापुर बुलंदी और कंधरपुर मोहल्ले में सीवर जाम से लोग बेहद परेशान थे—गंदा पानी घरों में घुस रहा था, गलियां जलमग्न थीं और विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी टाल रहे थे। लेकिन जैसे ही यह मामला महापौर तक पहुंचा, तुरंत नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार, जनसंपर्क अधिकारी मुकेश पांडेय और पूरी टीम ने मौके की नजाकत को समझा और तत्काल हल के लिए टीम भेज दी।

चंद घंटों में ही वार्ड की तस्वीर बदल गई सीवर साफ हुआ, पानी की निकासी हुई और लोगों ने राहत की सांस ली। पार्षद सुल्तान अंसारी ने इस त्वरित कार्रवाई पर महापौर महंत गिरिश पति त्रिपाठी और नगर निगम की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “नगर निगम का यह कार्यशैली अयोध्या को रामराज्य की परिकल्पना की ओर ले जा रही है। जिस संवेदनशीलता और तत्परता से काम हुआ है, वह वाकई प्रेरणादायक है।”

जनता को राहत मिली, व्यवस्था पर भरोसा जगा और यह साबित हुआ कि जब जनप्रतिनिधि और प्रशासन एकजुट हों, तो समाधान चंद कदम दूर होता है।

Rajendra Dubey

Related posts