उत्तर प्रदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़

दो हिन्दू छात्रों को धार्मिक चर्चा पड़ी भारी, प्रबंधक ने विद्यालय से निकाला

अयोध्या के फैजे आम मुस्लिम इंटर कॉलेज की घटना

 

अयोध्या। सोहावल क्षेत्र में 2 छात्रों का नाम काटने को लेकर एक बड़ा मामला प्रकाश में आया है। जहां पढ़ाई छोड़ कर छात्रों से धार्मिक बातों पर बहस बाजी करना अयोध्या के एक स्कूल के 2 छात्र को भारी पड़ गया।जिसमे स्‍कूल प्रशासन ने दोनों छात्रों पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए उनका नाम काट दिया गया है।जब छात्रों ने प्रधानाचार्य सहित स्‍कूल के प्रबंधक से इस बात की शिकायत की। तो मामला गंभीर होता देख प्रबंधक ने दोनों छात्रों को टीसी जारी कर अपनी सफाई मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि दोनो छात्रों की टीसी जारी कर दिया गया है।

बता दें कि रौनोही ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर फैजे आम मुस्लिम इंटर कॉलेज है। यहां नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं चलती हैं। इस विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अख्‍तर सिद्दीकी हैं। उन्‍होंने बताया कि मंगलवार को कक्षा 11 के दो छात्र अन्‍य छात्रों से हिंदू मुसलमान के धार्मिक मुद्दे पर बात करने लगे तो उनको मना किया। लेकिन वे नहीं माने और बहस करते गए। वही इस मामले पर जब छात्र सौरभ यादव से बात की गई तो उसने कहा कि हम रहीम दास का दोहा पढ़ रहे थे। क्लास का एक छात्र मेरे सामने कुरान और अकबर की बड़ाई करने लगा तो मैं रामायण हनुमान चालीसा की बड़ाई करने लगा। यह बात उन लोगों को रास नहीं आई और उन्‍होंने विद्यालय प्रबंधन से मेरी शिकायत कर दी। बगैर मेरा पक्ष सुने मेरा नाम स्‍कूल से काट दिया।दरसअल, दूसरे छात्र मानवेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि मैं क्लास में साइंस का होमवर्क कर रहा था। वहां पर क्या मामला हुआ, कैसे हुआ, मेरा नाम कैसे कटा, मुझे कुछ भी जानकारी नहीं।

News Blast

Related Articles

Back to top button

Compare Listings

Title Price Status Type Area Purpose Bedrooms Bathrooms