अयोध्या में वशिष्ठ फाउंडेशन का सामूहिक महारुद्राभिषेक आज

 

अयोध्या। शनिवार को सुबह 8:00 बजे वंचित समाज को सनातन धर्म की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन वशिष्ठ फाउंडेशन करेगा। फाउंडेशन की महासचिव राजलक्ष्मी त्रिपाठी ने बताया कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं सनातन धर्म की मुख्य धारा से विमुख हो रहे लोगों में आस्था, विश्वास एवं समानता की भावना पैदा करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि सामूहिक महारुद्राभिषेक 26 जुलाई प्रातः आठ बजे अरुंधति मल्टीलेवल पार्किंग टेढ़ी बाजार में किया जाएगा। इस मौके पर रुद्राभिषेक के लिए आने वाले शिव भक्तों का स्वागत महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी करेंगे।

Rajendra Dubey

Related posts