अपराधअयोध्याउत्तर प्रदेश
Trending

खाद्य सुरक्षा आयुक्त की बड़ी कार्रवाई

पनीर पेटीज में हड्डी परोसने की आरोपी स्टार बेकरी सील

अयोध्या।
मंगलवार को पनीर पेटीज में नानवेज मिलने की घटना के बाद शिकायत पर पहुंची खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम की जाँच के बीच आरोपी स्टार बेकरी के खिलाफ सहायक खाद्य आयुक्त माणिक चन्द्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील करा दिया है। स्टार बेकरी में हुई इस घटना को न्यूज़ ब्लास्ट ने अपनी वेबसाइट पर प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

बता दे कि मंगलवार को शिवनगर में रहने वाले अभिनव तिवारी अपने दोस्त अर्पित के साथ स्टार बेकरी पर पनीर पेटीज खाने गए थे। जिसमें खाने के दौरान पनीर पेटीज में हड्डी निकली। अभिनव तिवारी ने बेकरी मालिक से शिकायत की। आरोप है कि उनके साथ अभद्रता की गई। अभिनव तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस पड़ताल में मामला सही पाया गया। इसके बाद केस भी दर्ज हो गया है। बता दे कि घटना की जानकारी होने पर सहायक खाद्य आयुक्त माणिक चन्द्र सिंह ने कहा था कि दोषी पाए जाने पर आरोपी बेकरी की दुकान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सेम्पल में नानवेज की पुष्टि होने पर दुकान का लाइसेंस भी निरस्त किया जायेगा।

News Blast

Related Articles

Back to top button