रिंगरोड मुआवजे को लेकर गरमाया मामला, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने किसानों को दिया आंदोलन का भरोसा

 

अयोध्या।पूर्व कैबिनेट मंत्री और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने ग्रामसभा समाहा खुर्द का दौरा कर पीड़ित किसानों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा नहीं मिला, तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।

पूर्व मंत्री पवन ने कहा, “हम रिंगरोड निर्माण के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा बाजार दर या सरकार द्वारा तय किए गए नवीनतम सर्किल रेट के अनुसार मिलना चाहिए। वर्तमान में अधिकारियों द्वारा किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, वह सरासर अन्याय है।”

उन्होंने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन के अधिकारियों ने किसानों की खड़ी फसल को जबरन ट्रैक्टर से जोत दिया, जो कि पूरी तरह से अमानवीय और अलोकतांत्रिक है। “यह गुंडागर्दी है, न्याय नहीं,” उन्होंने कहा।

इस दौरान बड़ी संख्या में पीड़ित किसान मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी व्यथा साझा की और पूर्व मंत्री से न्याय की गुहार लगाई। तेज नारायण पांडे ने किसानों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा उनके साथ खड़ी है और यदि आवश्यकता पड़ी तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।

समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौके पर रहे मौजूद
महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, प्रदेश सचिव राम अचल यादव, मो. हलीम पप्पू, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम, अनिल यादव, अरौनी पासवान, सतीश चंद्र यादव, शमशेर यादव, धर्मवीर यादव, राजेश कोरी, रोहित यादव भल्लू, साधू यादव, डा. अनिल कुमार यादव, रोशन रावत, रामधीरज, दीपक कुमार, संजय यादव, श्याम बिहारी सहित कई अन्य कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।

Rajendra Dubey

Related posts