सरकारी स्कूलों की ओर अभिभावकों का ध्यान खींचती जागरूकता रैली

 

अयोध्या। विकास खंड सोहावल की ग्राम सभा देवई में शुक्रवार को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय पहल देखने को मिली। गांव के प्राथमिक विद्यालय एवं ‘देवग्राम परिवार’ के संयुक्त प्रयास से अभिभावक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य सरकारी विद्यालयों की ओर ग्रामीणों का रुझान बढ़ाना और निजी विद्यालयों में होने वाले अनावश्यक खर्च से उन्हें अवगत कराना था।रैली की अगुवाई करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि देवई स्थित प्राथमिक विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई के साथ-साथ स्मार्ट क्लास, प्रशिक्षित शिक्षक, एवं अन्य आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने के लिए अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है।त्रिपाठी ने बताया, निजी स्कूलों में दाखिला लेने पर अभिभावकों को फीस, यूनिफॉर्म, किताबें, व परिवहन आदि पर अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है, जबकि ये सभी सुविधाएं सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। यदि समाज एकजुट होकर सरकारी स्कूलों को प्रोत्साहन दे, तो न केवल शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी बल्कि सरकार की योजनाओं को भी जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।
रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियां लेकर शिक्षा संबंधी नारे लगाए और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका मंजू वर्मा सहित शिक्षिका दीपिका चतुर्वेदी, शेफाली श्रीवास्तव, मीरा, कमाल अहमद, बृजेश कुमार, गुलनाज बानो, रीता तिवारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री पल्लवी त्रिपाठी भी शामिल रहीं।
गांव के विभिन्न मोहल्लों में रैली का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने विद्यार्थियों को जलपान कराकर इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान रजपता देवी, पूर्व प्रधान सहित सैकड़ों ग्रामीणों की उपस्थिति ने आयोजन को सफल बनाया।

Rajendra Dubey

Related posts