अंधी-अंधा आश्रम में भक्त श्रवण उपवन के लिए पौधरोपण

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह की संस्था श्री अयोध्या न्यास के तत्वावधान में मिल्कीपुर खिहारन स्थित अंधी-अंधा आश्रम परिसर में भक्त श्रवण उपवन विकसित करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर पीपल, बरगद, पाकड़, आंवला, अमरूद और आम जैसे छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम में एक स्थानीय पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें अधिकाधिक पौधे लगाने तथा उनकी देखभाल करने की प्रेरणा दी गई।
इस अवसर पर पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की जिम्मेदारी हम सभी की है। पौधे केवल पर्यावरण के रक्षक ही नहीं, बल्कि जीवनदायिनी शक्ति भी हैं। भक्त श्रवण उपवन आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणास्थल बनेगा और साथ ही आश्रम की हरियाली को भी बढ़ाएगा।
कार्यक्रम में अर्जुन सिंह, नवल जायसवाल, अजीत मौर्य प्रधान,सन्तोष गुप्ता,अरविंद सिंह ,राजकुमार तिवारी उमेश गोस्वामी, नारायणदत्त, लल्लन गुप्ता अजय तिवारी,रमेश मौर्य आदित्य ओझा चंद्रकांत पाठक एवं स्थानीय ग्रामीणों, स्कूल के शिक्षकों और श्री अयोध्या न्यास के पदाधिकारियों की भागीदारी रही। कार्यक्रम के अंत में सभी ने पौधों के संरक्षण का संकल्प लिया।

Rajendra Dubey

Related posts