अयोध्या: चूड़ामणि चौराहे पर शराब की दुकान से रामनगरी की शोभा हो रही धूमिल
जगदगुरु परमहंसाचार्य ने कहा सीएम से करेंगे शिकायत
अयोध्या।
रामनगरी अयोध्या के चूड़ामणि चौराहे पर स्थित शराब की दुकान यहां की धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान को धूमिल कर रही है। शाम होते ही इस दुकान के आसपास शराब प्रेमियों की भीड़ जुट जाती है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के प्रवेश द्वार पर स्थित इस स्थान के 300 मीटर के दायरे में शराब प्रेमी सड़क के दोनों ओर खड़े होकर शराब पीते हैं।
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब जगदगुरु परमहंसाचार्य देर शाम वहां पहुंचे और इस अनियमितता पर जमकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने आरोप लगाया कि शराब प्रेमी, रामनगरी की पवित्रता का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि शराब प्रेमी तुलसी के पौधे के निकट बैठकर शराब पी रहे थे और मांस का सेवन कर रहे थे, जिससे अयोध्या की धार्मिक गरिमा को ठेस पहुंच रही है।
स्थानीय दुकानदारों की भूमिका पर भी उन्होंने सवाल उठाए और अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही जिलाधिकारी से मिलकर इस मामले की शिकायत करेंगे और 21 सितंबर को मुख्यमंत्री से भी मुलाकात कर अयोध्या पुलिस की लापरवाही से अवगत कराएंगे।