आभा ने प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा, जिले का नाम किया रोशन

 

अयोध्या। साकेत महाविद्यालय की छात्रा कुमारी आभा ने पहले ही प्रयास में यूजीसी-नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। एम.ए. (शिक्षाशास्त्र) द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा आभा कौशलपुरी कॉलोनी निवासी हैं। उनके पिता सुशील कुमार रेलवे में कार्यरत हैं एवं माता श्रीमती किस्मता देवी गृहिणी हैं। आभा ने अपनी सफलता का श्रेय कठिन परिश्रम, शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं माता-पिता के आशीर्वाद को दिया है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने आभा को बधाई व शुभकामनाएं दीं।

Rajendra Dubey

Related posts