रामनगरी की जलवायु को स्वच्छ बनाए रखना बड़ी चुनौती: महापौर

अयोध्या। रामनगरी विश्व फलक पर प्रतिष्ठित हो चुकी है। उसकी गरिमा के अनुकूल नगर की जलवायु को स्वच्छ बनाए रखना आवश्यक है। इस मामले में प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग से चुनौती बढ़ी है। नगर की स्वच्छता की दिशा में नगर निगम पूरी तत्परता से जुटा है। यह कहना था महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी का। वह बतौर मुख्य अतिथि साकेत महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। कार्यशाला का विषय साफ सांस स्वच्छ शहर रहा। नगर निगम ने चिंतन संस्था के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में नगर को स्वच्छ बनाए रखना पर चिंतन किया गया।

महापौर ने कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका मकसद आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है। उन्होंने कहा कि नगर की गालियां ही नहीं भूगर्भ जल एवं हवा भी स्वच्छ होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से प्रदूषण पर नियंत्रण में सहयोग मांगा और कहा कि कूड़ा निर्धारित स्थान पर ही रखें। इधर-उधर न फेंके, ताकि नगर के सफाई कर्मी उसका उचित निस्तारण कर सकें। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त दुर्गाप्रसाद पांडे, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.दानपति तिवारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Sameer Shahi

Related posts